बुधवार, 31 दिसंबर 2008

हैप्पी न्यू इयर!

एक व्यक्ति के साथ पुलिस बल था.बच्चे ने पूछा-पिताजी!यह आदमी कोनहै?पिता ने कहा-ये नेता है.बच्चे कहा-ठीक है समझ गया.थोडी देर बाद बच्चे ने फ़िर देखा एक व्यक्ति के साथ चारो ओर पुलिस वाले चल रहा थे.बच्चे ने पूछा -पिताजी!क्या यह भी नेता है?पिता ने कहा- नही,यह नेता नही चोर है.बचे ने कहा समझ गया,जिनके साथ पुलिस वाले होते है वे चोर होते है,लेकिन पिताजी मै यह नही समझ पा रहा हूं की पहले वाले नेता और दूसरा चोर कैसे हुआ?पिता ने कहा-बेटा यही तो जीवन है.पहले में पुलिस उसके अधीन है.और दूसरा वाला पुलिस के अधीन है.ईश्वर ने आपको भी पांच पुलिस वाले दिए है.कान,नाक,आँख,जीभ और स्पर्श के रूप में पांच पुलिस वाले है.अगर आप इनके अधीन चल रहे है तो आप चोर है और ये आपके अधीन चल रहे है तो आप नेता है.अब आप क्या है?ज़रा ठंढे दिमाग से सोचिए।

आपको और आपके सहपरिवार को,

नए साल की ढेरो शुभकामनाये।

हैप्पी न्यू इयर।

6 टिप्‍पणियां:

  1. नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ रहे वही दर्द के काफिले साथ
    कुछ रहा आप सब का स्‍नेह भरा साथ
    पलकें झपकीं तो देखा...
    बिछड़ गया था इक और बरस का साथ...

    नव वर्ष की शुभ कामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  3. नया साल आए बन के उजाला
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
    चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
    हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||

    नूतन वर्ष मंगलमय हो |

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही अच्छी रचना...बधाई
    आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  5. bahut achha laga,maza aa gaya is vyangya par
    .......
    nav varsh ki shubhkamnayen

    जवाब देंहटाएं

आपका प्रतिक्रिया और सूझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ब्लाग पर कोई आपतिजनक या कोई खामिया अगर आपको नजर आऐ तो हमे पूर्ण विवरण सहित सूचित करे,मै उसमे सुधार करुंगा या उसे हटा दूंगा।

ॐ भूर्भुवः स्वः । तत् सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ ॐ भूर्भुवः स्वः । तत् सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ ॐ भूर्भुवः स्वः । तत् सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ pimp myspace profile