
एक महिला बहुत गरीब थी.उसके पति ने भी उसे छोड़ दिया था।
आजीविका का कोई सहारा उसके पास नही दीखता था,
जब उसका मुकद्दमा अदालत में चला गया तो जज ने पूछा,
''श्रीमती जी ,क्या आपके पास गुजरे का कोई साधन है?
"श्रीमान!सच्च पूछिए तो मेरे पास तीन है"
"तीन!"जी हां ,एक-दो नही तीन!
"वे कोन-कोन से?
"मेरे हाथ,मेरी अच्छी सेहत और मेरा इश्वर
हमारा ईश्वर हमारा शरण और शक्ति है,
मुसीबत में बढ़ कर मददगार नही।