सोमवार, 12 जनवरी 2009

इस बहाने से देख ली दुनिया हमने!

जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने,
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने।
सबका अहवास वही है जो हमारा है आज,
ये अलग बात है की शिकवा किया तन्हा हमने।
ख़ुद पशेमान हुए ने उसे शर्मिंदा किया,
इश्क की वजह को क्या खूब निभाया हमने।
कोन सा कहर ये आंखो पे हुआ है नाजिम,
एक मुद्दत से कोई ख्वाब न देखा हमने।
उम्र भर सच ही कहा सच के सिवा कुछ न कहा,
अज्र क्या इसका मिलेगा ये न कभी सोचा हमने।

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर लगी यह मीना कुमारी की गजल, आप का धन्यवाद फ़िर से इसे याद दिलाने के लिये

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको लोहडी और मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ....

    जवाब देंहटाएं
  3. कोन सा कहर ये आंखो पे हुआ है नाजिम,
    एक मुद्दत से कोई ख्वाब न देखा हमने।

    bahut sundar gazal hai.

    जवाब देंहटाएं
  4. दोस्त रचनाकार इतना तो हक़ रखता है कि उसकी रचना का इस्तेमाल करो तो उसका नाम भी साथ में दे दो.

    जवाब देंहटाएं

आपका प्रतिक्रिया और सूझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ब्लाग पर कोई आपतिजनक या कोई खामिया अगर आपको नजर आऐ तो हमे पूर्ण विवरण सहित सूचित करे,मै उसमे सुधार करुंगा या उसे हटा दूंगा।

ॐ भूर्भुवः स्वः । तत् सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ ॐ भूर्भुवः स्वः । तत् सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ ॐ भूर्भुवः स्वः । तत् सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ pimp myspace profile